Header Ads Widget

IDF Israel Gaza Invasion: गाजा में घुसकर इजरायल की सेना बरपाने लगी कहर, हमास पर सबसे बड़ा हमला, हर तरफ बस तबाही

IDF Israel Gaza Invasion: गाजा में घुसकर इजरायल की सेना बरपाने लगी कहर, हमास पर सबसे बड़ा हमला, हर तरफ बस तबाही




इजरायल की सेना ने शुक्रवार की रात को अब तक की सबसे बड़ी बमबारी गाजा पट्टी में की है। इजरायली सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि यह बमबारी अभी भी जारी है और हमास के सैकड़ों ठिकानों को तबाह किया गया है। उन्‍होंने पहली बार स्‍वीकार किया कि इजरायल के सैनिक उत्‍तरी गाजा इलाके में घुस गए हैं। उन्‍होंने कहा कि इजरायल की सेना गाजा पट्टी में घुस गई है और अपने जमीनी अभियान को आगे बढ़ा रही है। इसमें सेना के इन्‍फैंट्री, आर्मर और इंजीनियरिंग यूनिट सभी शामिल हैं। इसके अलावा तोपों की मदद से हमास के ठिकानों पर जमकर बारूद बरसाया जा रहा है। फलस्‍तीनी गुटों का दावा है कि अब त‍क 7000 लोग इस हमले में मारे गए हैं।



सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना के प्रवक्‍ता ने कहा कि सेना गाजा की जमीन पर मौजूद है और लड़ाई जारी है। उन्‍होंने और ज्‍यादा जानकारी नहीं दी। इजरायली प्रवक्‍ता के बयान से साफ है कि सेना ने गाजा में अपने अभियान को अब काफी बढ़ा दिया है। इससे पहले इजरायली सेना ने कहा था कि उसने आतंकी ठिकानों पर दो सर्जिकल स्‍ट्राइक किया है। इन हमलों के बाद इजरायली की सेना वापस आ गई थी लेकिन ताजा हमले के बाद वह गाजा में बनी हुई है। इस बीच इजरायली सेना जमीन कब्‍जा करके उस पर नियंत्रण स्‍थापित करने पर फोकस नहीं कर रही है।


गाजा में हर मिनट हो रहे कई विस्‍फोट

इजरायल के हमलों से गाजा की धरती लगातार दहल रही है। हर तरफ मलबा और बर्बादी साफ देखा जा सकता है। स्‍थानीय लोग दहशत में हैं और मरने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि इजरायल इतना बारूद बरसा रहा है कि हर मिनट कई विस्‍फोट हो रहे हैं। गाजा में हर तरफ धुंआ उठता हुआ दिख रहा है। ये विस्‍फोट इतने तेज हैं कि उनके विस्‍फोट को कई किमी दूर तक सुना जा सकता है। इजरायली सेना ने सीएनएन को बताया कि शुक्रवार की रात को उन्‍होंने अब तक की सबसे बड़ी बमबारी की है।


इजरायली सेना ने एंटी टैंक मिसाइलों के डर से गाजा के एक बड़े इलाके को खाली करा लिया है। इस बीच स्‍थानीय लोगों का कहना है कि इजरायल ने इतना भीषण हमला अब तक नहीं किया था। बताया जा रहा है कि गाजा में मरने वालों की तादाद काफी बढ़ सकती है। इससे लोग काफी सहमे हुए हैं। इजरायल का कहना है कि वह अगले चरण का युद्ध शुरू करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि गाजा में अब तक हजारों की तादाद में इमारते मलबे के ढेर में बदल चुकी हैं। लाखों की तादाद में घर नष्‍ट हो गए हैं। पूरा उत्‍तरी गाजा अब मलबे के ढेर में बदलता जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ