Header Ads Widget

Israel: इजरायल गाजा में नहीं घुसेगा तो भी वह फायदे में रहेगा, कैसे ?

Israel: इजरायल गाजा में नहीं घुसेगा तो भी वह फायदे में रहेगा, कैसे ?




इजराइल 2 लाख फिलिस्तीनियों को मारेगा


गाजा के किफशुम इलाके में एक झड़प हुई जिसमें कि इसराइल का एक सैनिक मर गया और इजराइल का एक 75 करोड़ का मर्कवा टैंक और दो बुलडोजर तबाह हो गए !


नियम के अनुसार हर दिन अमेरिका और इजरायल की रक्षा मंत्री आपस में फोन पर बात करते हैं और उस दिन युद्ध की पूरी जानकारी एक दूसरे को देते हैं जब किफशुम में इजरायल के सैनिक की मृत्यु की खबर आई तो इससे अमेरिका को एक बड़ा झटका लगा, इसराइल भी इस जंग में अपने किसी भी सैनिक को मारना नहीं चाहता है वह चाहता है कि कम से कम सैनिक मरेगा और फतेह मिल जाए


जैसा कि हर दिन का नियम है कि इजरायल के रक्षा मंत्री से बात करने के बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री आस्टिन जो बाइडेन को रिपोर्ट देते हैं कि युद्ध में क्या चल रहा है ? किफशुम की घटना के बाद बाइडन को सारी रिपोर्ट दी गई और उसके बाद न्यूयॉर्क टाइम्स के अखबार में श व्हाइट हाउस के हवाले से यह खबर छपी कि बाइडेन चाहते हैं कि अभी इजरायल गाजा में ना घुसे और जमीनी तैयारी ज्यादा करें


और यही वजह है कि आखिरकार इसराइल ने अब जमीन पर गाजा के अंदर घुसने की अपनी जो प्लानिंग थी उसको कुछ समय के लिए टाल दिया है इजरायल की रक्षा मंत्री योअ गैलेट ने साफ-साफ कह दिया है कि अभी युद्ध चार-पांच महीने चलेगा


इसका मतलब साफ है की चार-पांच महीने के अंदर जब सुरंग के सारा ईंधन खत्म हो जाएगा और वहां पर जो वेंटिलेशन के लिए पंखे लगाए गए हैं वह बंद हो जाएंगे तो सुरंग के अंदर दम घुटना शुरू हो जाएगा और इस तरह जो आतंकवादी सुरंग में होंगे वह सारे के सारे जमीन पर बाहर आएंगे और उसे वक्त उनको मारना इजरायल के लिए बहुत ज्यादा आसान होगा


जैसे अभी पिछले हफ्ते इसराइल ने हमास की सेना अल कसम की नुखबा ब्रिगेड के दो कमांडो को एयर स्ट्राइक में जमीन पर ही मार दिया था


इसलिए अब इजरायल चाहता है कि वह अपने एक भी सैनिक को ना मारे और बिना अपने एक भी सैनिक को मारे बहुत आसानी से गाजा कि सुरंगों में ही हमास के आतंकियों को दफन कर दे


यानी जब गाजा के अंदर सारा ईंधन खत्म हो जाएगा और राकेट,मिसाइल चलाने के लिए भी इनके पास ईंधन नहीं बचेगा और सुरंग के अंदर एक पंखा नहीं चल पाएगा तो इन आतंकियों को खुद ही बाहर आकर लड़ना पड़ेगा और तब वह आसानी से इसराइल का शिकार बन जाएंगे


अगर यह युद्ध चार-पांच महीने चलता है और यह एयर स्ट्राइक ऐसे ही जारी रहती है तो यह मान कर चलिए की इन चार-पांच महीना में काम से कम 2 लाख फिलिस्तीन के मुसलमान मारे जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ