Header Ads Widget

Special measures for Ganesh Utsav : इन खास उपायों को गणेश उत्सव पर किया जाये तो जीवन की कई समस्याएं होगी समाप्त

Special measures for Ganesh Utsav : इन खास उपायों को गणेश उत्सव पर किया जाये तो जीवन की कई  समस्याएं होगी समाप्त 


Special measures for Ganesh Utsav : इन खास उपायों को गणेश उत्सव पर किया जाये तो जीवन की कई  समस्याएं होगी समाप्त


मोर पंख सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण को नहीं, बल्कि सभी देवी–देवताओं को प्रिय है। इसमें नौ ग्रहों का निवास भी माना गया है। ज्योतिष शास्त्र से जुड़े कुछ खास उपायों को गणेश उत्सव पर किया जाए तो पैसों के साथ ही जीवन की अन्य कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं मोर पंख से जुड़े कुछ खास आसान उपाय….

गणेश उत्सव में सिर्फ 1 मोर पंख बदल सकता है आपका भाग्य


कारगर उपाय 

आपका भाग्य बदल सकता है गणेश जी को चढ़ाया हुआ एक मोरपंख   


पैसों से जुड़ी प्राॅब्लम

जिन लोगों को पैसों की कमी रहती है वे पर्स में ये मोर पंख रखें।


रुके हुए काम होंगे पूरे

इस मोर पंख को हमेशा साथ रखने पर रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं।


बच्चा जिद्दी हो तो

उस बच्चे के सिर से पैर तक ये मोर पंख फिरा दें। फायदा होगा।


डरावने सपने आते हों तो

रात में डरावने सपने आते हों तो मोर पंख को सिरहाने रखकर सोएं।


नकारात्मक शक्ति

मोर पंख को घर के किसी ऐसी जगह पर रखें जहां से वो दिखाई दे तो नकारात्मकता दूर होगी।


बरकत के लिए

साउथ इस्ट में इस मोर पंख को रखने से घर में हमेशा बरकत रहेगी।


किताब में मोर पंख

इस मोर पंख को स्टूडेंट अपनी किताब में रखें तो पढ़ाई में मन लगने लगेगा।


यदि वास्तुदोष हो तो

यदि मुख्य द्वार दोष में हो तो दरवाजे के ऊपर तीन मोर पंख लगाएं।


शत्रु परेशान कर रहा हो तो

मंगलवार को मोर पंख से हनुमानजी के मस्तक पर सिंदूर से शत्रु का नाम लिखे।रात भर मोर पंख को देवस्थान पर रखें व सुबह बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

मोरपंख को घर में रखने से नकारात्मक उर्जा का वास नहीं होता. इससे घर में सकारात्मक उर्जा आने लगती है. - जिस व्यक्ति की राशि में राहू दोष होता हैं उन्हें अपनी जेब या डायरी में मोरपंख रखना चाहिए. ऐसा करने से राहू दोष खत्म हो जाता है और किसी भी काम में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती.

अगर आपके वैवाहिक जीवन में तनाव है तो अपने शयनकक्ष में मोरपंख रखें, इससे पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ