Header Ads Widget

LPG cylinder : कम हुए एलपीजी के दाम, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 157 रुपये घटे

 LPG cylinder : कम हुए एलपीजी के दाम, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 157 रुपये घटे


LPG cylinder : कम हुए एलपीजी के दाम, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 157 रुपये घटे


देश में एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दामों को कम किया गया है. इस बार घरेलू सिलेंडर नहीं, बल्कि कमर्शियल सिलेंडर के दामों को कम किया गया है. इंडियन ऑयल ने 19 केजी के गैर-सब्सिडी वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 157.50 रुपये की कमी की है. यह दाम आज से प्रभावी हो गए हैं. नई बदली कीमत के अनुसार दिल्ली में इस सिलेंडर  के दाम 30 जून 2021 के बाद से सबसे कम बताए जा रहे हैं.


दिल्ली में नई कीमत के अनुसार 1522.50, कोलकाता में 1636 और मुंबई में 1482, चेन्नई में 1695 रुपये हो गई है. इन दामों से देखा जा सकता है कि सबसे सस्ता कमर्शियल सिलेंडर मुंबई में 1482 रुपये है.


गौरतलब है कि  सरकार ने हाल ही में घरेलू सिलेंडर के दाम को 200 रुपये कम किया है. अब दिल्ली में अलग अलग सिलेंडर की कीमत कुछ इस प्रकार है. 


घरेलू (Domestic 14.2 Kg) ₹ 903.00, कमर्शियल (Commercial 19 Kg) ₹ 1,522.50 यहां पर दाम ₹ -157.50 कम किए गए हैं.

घरेलू (5 Kg)    ₹ 335.00 है. कमर्शियल (Commercial 47.5 Kg)    ₹ 3,803.00 का सिलेंडर हो गया है. यहां ₹ -393.50 की कमी की गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ