Header Ads Widget

Delhi Traffic Advisory : यशोभूमि का उद्घाटन करने द्वारका आ रहे PM मोदी, दिल्‍लीवालो कल इन रास्तों से से न गुजरना

Delhi Traffic Advisory : यशोभूमि का उद्घाटन करने द्वारका आ रहे PM मोदी, दिल्‍लीवालो कल इन रास्तों से से न गुजरना


Delhi Traffic Advisory : यशोभूमि का उद्घाटन करने द्वारका आ रहे PM मोदी, दिल्‍लीवालो कल इन रास्तों से से न गुजरना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 सितंबर) को द्वारका में बने 'यशोभूमि' का उद्घाटन करेंगे। द्वारका सेक्टर-25 में बने मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन भी होगा। इंडिया इंटरनैशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICEC) को लोग अब यशोभूमि के नाम से जानेंगे। अभी इसका पहला चरण शुरू हो रहा है। 'यशोभूमि' दुनिया की सबसे बड़ी मीटिंग, इनसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन फैसिलिटी है। इसका कुल एरिया 8.9 लाख स्क्वायर मीटर है। यह प्रगति मैदान के 'भारत मंडपम' से भी बड़ा है। कन्वेंशन सेंटर 73 हजार स्क्वायर मीटर से अधिक में बना है। इसमें 15 कन्वेंशन रूम हैं। इसमें मिनी ऑडिटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम भी शामिल हैं। इसकी क्षमता 11 हजार डेलिगेशन की है। रविवार को PM मोदी के हाथों उद्घाटन के मद्देनजर दिल्‍ली में कुछ रास्‍ते बंद रहेंगे। NH-48 से निर्मल धाम नाला (UER-II) तक पूरे दिन ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।



दिल्‍ली ट्रैफिक एडवाइजरी: जाम से बचने के लिए इन रूटों का करें इस्तेमाल



'यशोभूमि' यानी इंडिया इंटरनैशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICEC) द्वारका में बना है। 17 सितंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम की वजह से पूरे दिन नैशनल हाइवे-48 से लेकर निर्मला धाम नाला तक ट्रैफिक बंद रहेगा। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है:


NH-48 से नजफगढ़ के लिए बिजवासां नजफगढ़ रोड पकड़ें


नजफगढ़/द्वारका से UER-II के रास्‍ते NH-48 पहुंचने के लिए द्वारका सेक्टर-23 की ओर धूलसिरस चौक से लेफ्ट टर्न लें, रोड नंबर 224 का यूज कर सकते हैं


द्वारका से गुरुग्राम जाने के लिए बामनोली गांव की ओर धूलसिरस रोड लीजिए, नजफगढ़ बिजवासा रोड से भी जा सकते हैं


द्वारका सब-सिटी और वेस्‍ट दिल्‍ली में रहने वाले पालम फ्लाईओवर का यूज कर अपनी मंजिल तक जा सकते हैं


कल दिल्ली को मिलेगा वर्ल्ड क्लास सेंटर ‘यशोभूमि’


यह दुनिया की सबसे बड़ी MICE (मीटिंग, इनसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन) फैसिलिटी है।


कुल एरिया 8.9 लाख स्क्वायर मीटर है यह भारत मंडपम से भी बड़ा है।


द्वारका में बने 'यशोभूमि' के मेन ऑडिटोरियम की क्षमता 6000 मेहमानों की है।


ग्रैंड बॉलरूम में पंखुड़ियों की सीलिंग है। इसकी क्षमता 2500 मेहमानों की है।


यशोभूमि के एक्सटेंडेड ओपन एरिया में 500 लोगों के बैठने की जगह है।


यशोभूमि में दुनिया का सबसे बड़ा एग्जीबिशन हॉल है। यह हॉल 1.07 लाख स्क्वायर मीटर में बना है।


यशोभूमि को पर्यावरण अनुकूल भी बनाया गया है। इसमें स्टेट ऑफ द आर्ट वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम है।


यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से सीधा जुड़ा हुआ है। इसके नए स्टेशन द्वारका सेक्टर-25 का उद्घाटन भी पीएम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ