Header Ads Widget

लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका के 35 टुकड़े किए

  लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका के 35 टुकड़े किए


लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका के 35 टुकड़े किए  RKT News


आफताब रोज रात 2 बजे श्रद्धा के टुकड़े जंगल में फेंकता था

18 दिन में ठिकाने लगाया


दिल्ली में 6 महीने पुरानी हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ। प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने लिव इन पार्टनर और प्रेमिका श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें 18 दिन तक महरौली के जंगल में ठिकाने लगाता रहा।


26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी। यहां वह एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी।


श्रद्धा और आफताब दोनों कॉल सेंटर में काम करते थे। यहीं दोनों की मुलाकात हुई। दोनों प्यार करने लगे, लेकिन दोनों के रिश्तों से परिवार वाले नाखुश थे। 


लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका के 35 टुकड़े किए  RKT News


इसके चलते दोनों मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए और महरौली के एक फ्लैट में लिव इन में रहने लगे।


18 मई को झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। 

इसके बाद उसने उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया। 


वह हर रोज रात को 2 बजे घर से निकलता और टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाता।


आफताब ने शव के टुकड़े करने के लिए आरी का इस्तेमाल किया। उसने पहले उसके हाथो के तीन टुकड़े किए। इसके बाद पैर के भी तीन टुकड़े किए। इसके बाद रोज वह बैग में रखकर इन्हें फेंकने के लिए ले जाता।


लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका के 35 टुकड़े किए  RKT News


18 मई के बाद श्रद्धा ने परिवार का फोन उठाना बंद कर दिया। इससे चिंता हुई और पिता विकास मदान बेटी का हालचाल जानने 8 नवंबर को दिल्ली पहुंचे। जब वे इसके घर पहुंचे तो ताला लगा था। 


उन्होंने महरौली पुलिस में शिकायत की और बेटी के अगवा होने का आरोप लगाया।


लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका के 35 टुकड़े किए  RKT News




पिता की शिकायत पर पुलिस ने आफताब को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। वह शादी के दबाव बना रही थी। इसलिए तंग आकर हत्या कर दी। 


शायद हैवानियत की इस कहानी को पढ़ते समय आपको नेटफ्लिक्स की कोई क्राइम सीरीज याद आ जाए।


लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका के 35 टुकड़े किए RKT NEWS


अब पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर श्रद्धा की बॉडी को सर्च करना शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ