दूल्हा बिकता है | Dulha Bikta Hai | Motivational Story | Heart Touching Story | RKT News
उस गांव में जब शादी हो रही थी तभी सब मेहमान आने शुरू हो गए थे और सभी लोग आपस में न जाने कौन सी बात कर रहे थे बात को जानने के लिए जब हम लोगो के नज़दीक गए तो कुछ बात समझ में आयी यह बात थी दूल्हे के बारे में, वर्मा जी ने जब बोलना शरू किया तो पता चला की यह दूल्हा बिक रहा है
अब यह कैसे हो सकता था की दूल्हा बिक जाए सभी लोग यह जानने के लिए बड़े उत्सुक थे पर कुछ ख़ास पता नहीं चल पा रहा था यह शादी वह के जाने माने व्यक्ति के लड़के की हो रही थी शादी काफी मांग भी रखी गयी थी जब गांव के लोगो को पता चला की लड़के के यहां से काफी मांग है तो सभी लोग सोच में पड़ गए थे
लड़के के पिता ने कहा की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक शादी भी नहीं होगी यह बात सुनकर सभी लोग अब हैरान हो चुके थे क्योकि सभी काम पूरे होने पर अब बीच में शादी रुके ये तो अच्छा नहीं है पर लड़के के पिता ने कहा की शादी बस इसी शर्त पर पूरी होगी
अगर लड़की के पिता हमारी शर्त मानते है तो सही है नहीं तो हम यहां से वापिस चले जाएंगे लड़की के पिता ने कहा की हम जल्दी ही कुछ करते है आप की मांग पूरी हो जायेगी पर आप थोड़ा सा समय दीजिये लड़के के पिता ने कहा की ठीक है हम तुम्हे दो घंटे का समय देते है तब तक तुम इंतज़ाम कर लो,
अब सभी मेहमान खाना खा कर इस बात का इंतज़ार करने लगे की अब क्या होगा यहां पर कुछ हंगामा न हो जाए तभी लड़की का पिता अंदर गया और किसी आदमी को बुलाया वो आदमी कुछ देर बाद वह पर आ गया और पूछने लगा की कौन बिक रहा है सभी लोग उसी की और देखने लगे और सोचा की यह कौन है
इस आवाज को सुनकर लड़के का पिता आया और कहा की तुम हो जो हमारी मांगे पूरी करोगे उस आदमी ने कहा हां आप ठीक समझे अब आप बताये की क्या रह गया है जिसके लिए आप यहां पर शोर मचा रहे है जो आपने कहा था वो सब तो हम आपको दे चुके अब आपको क्या चाहिए
लड़के के पिता ने कहा की हमे कुछ और समान चाहिए जो की हमने बाद में सोचा था अब उस आदमी ने कहा ठीक अब तुम इस चेक पर वो रकम भर लो जो तुम्हे चाहिए लड़के के पिता ने उसमे रकम भर ली और उस आदमी ने वो चेक वही से निकाल कर लड़के के पिता के हाथो में रखा और कहा की अब आपका लड़का हमारा हुआ और आप यह समझ लीजिये की आपका दूल्हा बिक गया है
यह बात सुनकर सभी लोग सोच में पड़ गए की यह अवतार कौन है जो ऐसा काम कर गया जिसको आजतक किसी ने नहीं किया था वो आदमी हुए कोई नहीं लड़की के पिता का बॉस था जब बोस को साड़ी बात बताई तो उन्हें अच्छा नहीं लगा और वह वह पर आ गए
लड़के के पिता का अब सर नीचा हो गया था अब वह समझ गए की पैसा ही सब कुछ नहीं होता है पैसे से बढ़कर भी और कुछ है वह है इंसानियत जो की धीरे-धीरे लोग खो रहे है हमे यह सोचना चाहिए की आगे हम सब मिलजुल कर रहेंगे तो कितना अच्छा होगा हमे अपनी ज़िन्दगी के पल ख़ुशी के साथ बिताने चाहिए.
0 टिप्पणियाँ