Virat Kohli's 49th century: भावुक हुए कोहली कहा मैं सचिन की कभी बराबरी नहीं कर पाऊंगा, मैं उन्हें टीवी पर देखकर बड़ा हुआ हूँ
विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 37वें मुकाबले में वनडे करियर का 49वां शतक जड़ दिया. कोहली ने यह शतक सबसे कम पारी खेलकर बनाई है. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सर्वाधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विराट के इस ऐतिहासिक शतक पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन आया है. सचिन ने विराट के शतक पर खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई की किंग कोहली जल्द ही उनके 49 शतकों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देंगे.
विराट कोहली ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 10 चौके लगाए. विराट ने अपना शतक 119 गेंदों पर पूरा किया. विराट के इस शतक को देखकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘ अच्छा खेले विराट. इस वर्ष की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बधाई हो!!’ सचिन ने इस साल अप्रैल में अपना 50वां जन्मदिन मनाया.
Well played Virat.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 5, 2023
It took me 365 days to go from 49 to 50 earlier this year. I hope you go from 49 to 50 and break my record in the next few days.
Congratulations!!#INDvSA pic.twitter.com/PVe4iXfGFk
वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे बैटर बने विराट
विराट कोहली ने अपने 35वें बर्थडे पर 49वां शतक लगाया. वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने जन्मदिन पर शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट तीसरे नंबर पर हैं. इससे पहले साल 2011 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के धाकबड़ बैटर रॉस टेलर ने अपने जन्मदिन पर विश्व कप में शतक जमाया था. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिचेल मार्श भी अपने बर्थडे पर विश्व कप में शतक जड़ चुके हैं.
भारत ने 5 विकेट पर 326 रन बनाए
विराट कोहली के 49वें शतक के दम पर भारत ने 5 विकेट पर 326 रन बनाए. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 302 रन से मिली जीत में शतक से 12 रन से चूके कोहली ने आखिरकार यहां अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया. तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए थे. कोहली का यह 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक है. जिन्होंने टेस्ट में 29 और टी20 में भी एक शतक बनाया है. विराट के व्हाइट बॉल क्रिकेट में 50 शतक भी पूरे हो गए. उन्होंने वनडे में 49 जबकि टी20 में एक शतक जमाया है.
0 टिप्पणियाँ