Header Ads Widget

Pollution इमरजेंसी! दिल्ली में स्कूल बंद, हेल्‍थ को खतरा... और जहरीली हुई हवा तो क्‍या होगा?

Pollution इमरजेंसी! दिल्ली में स्कूल बंद, हेल्‍थ को खतरा... और जहरीली हुई हवा तो क्‍या होगा?




राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण से हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर की एयर क्‍वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी में दर्ज हुई। दिल्ली में कई जगह का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 500 के पास पहुंच चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का मीटर 500 से ज्यादा AQI नहीं दिखाता है। 


नोएडा में भी AQI 400 से ज्‍यादा है। गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में जहरीली हवा के चलते अंधेरा छाया है। एनसीआर गैस चैंबर बन गया है। ग्रेडेड ऐक्‍शन रिस्पांस प्लान (GRAP) का तीसरा स्टेज लागू कर दिया गया है। आज की स्थिति को देखते हुए GRAP का चौथा स्टेज का भी लागू हो सकता है। दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ऑड-ईवन ट्रैफिक सिस्टम भी लाया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर आज के बड़े अपडेट्स


दिल्ली में दमघोंटू हवा! आज कितना है AQI

दिल्ली में कई जगह AQI 450 के पार पहुंच गया है। 11 स्‍टेशंस पर तो AQI 480+ चल रहा है। इनमें वजीरपुर (491), बवाना (496), मुंडका (498) जैसे एरिया शामिल हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। लोधी रोड इलाके में AQI 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और IGI एयरपोर्ट (टी 3) के आसपास 473 है।


दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर GRAP के स्टेज-3 को लागू कर दिया गया है। इससे निजी निर्माण कार्यों, रंगाई-पुताई आदि पर रोक रहेगी। दिवाली से पहले लोग रंगाई-पुताई, ड्रिलिंग का काम भी नहीं करवा सकेंगे। दिल्ली एनसीआर की राज्य सरकारें चाहें तो बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में रोक लगा सकती हैं। GRAP प्रदूषण से निबटने का ऐसा सिस्टम है जिसमें प्रदूषण का लेवल बढ़ने के साथ बंदिशें अपने आप लागू हो जाती हैं।


प्राइमरी स्‍कूल दो द‍िन के लिए बंद

दिल्ली के सभी स्कूल नर्सरी से क्लास 5 के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि 3 और 4 नवंबर को प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल यानी नर्सरी से लेकर क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि ऑनलाइन क्लासेज रखी जाएं।


ये गाड़ियां आज से नहीं

ट्रांसपोर्ट विभाग ने दिल्ली में पेट्रोल की बीएस-3 और डीजल की बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियों के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। ये पाबंदी कमर्शल वाहनों के साथ प्राइवेट गाड़ियों पर भी लागू होगी। दिल्ली ही नहीं, दूसरे राज्यों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ियों पर भी यह पाबंदी लागू होगी।


मेट्रो के फेरे और बढ़ेंगे

डीएमआरसी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। शुक्रवार से मेट्रो ट्रेनें 20 एक्स्ट्रा ट्रिप्स और लगाएंगी। परिवहन विभाग आज से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए किदवई नगर, आर.के. पुरम से केंद्रीय सचिवालय इलेक्ट्रिक बसों की शटल सर्विस शुरू करेगा।


फरीदाबाद का हाल दिल्ली से भी बुरा

फरीदाबाद के NIT और सेक्टर 16 क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी अधिक है। पूरे फरीदाबाद का AQI 'गंभीर' स्थिति में है। सुबह 07 बजे के एनआईटी एरिया में AQI 469 दर्ज हुआ।


प्रदूषण बढ़ा रहा सांस के मरीज, बरतें सावधानी

प्रदूषण के कारण सांस और फेफड़े से संबंधित रोगियों की संख्या बढ़ रही है। प्रदूषण को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। आने वाले दिनों में हवा और प्रदूषित होगी तो मरीज दोगुने हो सकते हैं।

अस्थमा ग्रस्त लोग, सीओपीडी और जिन्हें खांसी, सर्दी और एलर्जी की शिकायत हो, उन्हें डॉक्टर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

प्रदूषण के दौरान घर से बाहर निकलना मजबूरी है तो बाहर से आने के बाद भाप भी ले सकते हैं, ताकि सांस लेने में दिक्कत नहीं हो। घर से बाहर जाते वक्त पानी पीकर निकलें।


इन बातों का रखें ध्यान

दिन में दो ढाई लीटर से ज्यादा साफ पानी पीएं

शुद्ध हवा के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं

सुबह व शाम के वक्त घर से बाहर निकलने में परहेज करें

भीड़भाड़ वाले एरिया में जाने से बचें

घर में कोई स्मोकिंग करता है उसके धुंए से बचकर रहे

घर से बाहर जाने पर अच्छी क्वॉलिटी के मास्क का इस्तेमाल करें

घर में एलोवेरा, पीस लिली, वीपिंग फिग, स्‍नेक कैक्‍टस आदि पेड़ों को घर में लगाएं


मौसम के बदलाव से आई समस्या

मौसम अब बदल रहा है ऐसे में प्रदूषण की समस्या गहरा गई है। सूरज के छुपे होने और हवा की गति कम होने से प्रदूषण के कण एक जगह रह जाते हैं। इस मौसम में हवा में पसरी नमी इसे भारी बना देती है जिसके कारण धूल-मिट्टी के कण उसी स्थान पर रहते हैं जहां से उत्पन्न हो रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे मौसम में अक्सर समस्या बढ़ जाती है। इस स्थिति से बचने के लिए विशेष उपाय किए जाने की आवश्यकता है।


बारिश का चांस नहीं, प्रदूषण से राहत कैसे मिलेगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्‍ली में अभी कुछ कोहरा छाया रहेगा। तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है। सबसे बड़ी बात कि बारिश का कोई चांस नहीं बन रहा। मतलब दिल्‍ली को दमघोंटू प्रदूषण से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ