Header Ads Widget

Earthquake: नेपाल में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए तेज झटके

Earthquake: नेपाल में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए तेज झटके




दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई. भूकंप काफी तेज था. भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि इस भूकंप के एक घंटे बाद भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया. 


भूकंप के झटके आने पर लोग घबराकर अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल गए. हालांकि कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए भूकंप की सूचना दी.  


मिली जानकारी के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनिट 54  सेकेंड पर आया. भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई है. हालांकि इस भूकंप के करीब एक घंटे के अंदर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता पहले की अपेक्षा कम रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्‍मोलॉजी के मुताबिक, रात 12 बजकर 14 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया है. 


एनसीआर के नोएडा में भूकंप के झटके आने पर लोग घबरा गए और घरों से बाहर आ गए. नेपाल में आए भूकंप के झटके बिहार में भी महसूस किए गए. भूकंप आने पर बिहार की राजधानी पटना में लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए.  पटना में एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अचानक उसका बेड हिलने लगा और सीलिंग फैन भी हिलने लगा. यह समझ में आते ही कि भूकंप आया है वह तुरंत घर से बाहर आ गया.  


दिल्ली वासियों ने सोशल मीडिया पर झूलते झूमरों और पंखों के वीडियो पोस्ट किए, जिनसे यह साफ पता चल रहा है कि भूकंप कितना शक्तिशाली था.


पिछले महीने भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए था. तीन अक्टूबर को नेपाल में एक घंटे के भीतर कई भूकंप आने के बाद दिल्ली में तेज झटके महसूस किए गए थे. 4.6 और 6.2 तीव्रता के भूकंप 25 मिनट के भीतर आए थे और फिर  3.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप 15 मिनट बाद और 3.1 तीव्रता का चौथा भूकंप 13 मिनट बाद आया था.


हरियाणा के फरीदाबाद में 15 अक्टूबर को 3.1 तीव्रता का एक और हल्का भूकंप आया था और इसका असर दिल्ली में भी महसूस किया गया था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ