Jawan : जानिए दीपिका को कैसे मनाया मां के रोल के लिए शाहरुख ने, किंग खान ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
'जवान' के लिए दीपिका ने नहीं ली कोई फीस
दरअसल हाल ही में फिल्म 'जवान' की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इस इवेंट में शाहरुख के अलावा फिल्म के डायरेक्टर एटली, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और लेहर खान भी मौजूद नजर आए। इसी इंवेट के दौरान शाहरुख और दीपिका ने कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हमें ये पता चला कि इस फिल्म के लिए दीपिका ने कोई फीस नहीं ली है। वहीं इसी दौरान शाहरुख ने ये भी खुलासा किया कि दीपिका को उन्होंने इस रोल के लिए कैसे मनाया था।
दीपिका को कैसे मनाया मां के रोल के लिए शाहरुख ने सुनाया किस्सा
जवान फिल्म के सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख ने बताया कि 'जब एटली ने मुझे बताया कि वो फिल्म में एक कैमियो के लिए दीपिका को लेना चाहते हैं और वो चाहते थे कि ये ऑफर लेकर मैं दीपिका से बात करुं और उन्हें कन्विंस करूं। तो मैं थोड़ा हिचक गया था। मुझे याद है, पठान के सेट पर ही मैंने दीपिका से इस फिल्म के बारे में बात की थी।'
मां का रोल एक्सेप्ट कर दीपिका ने कर दिया था शाहरुख को सरप्राइज
शाहरुख आगे कहते हैं, 'उस दिन हम बेशर्म रंग गाने की शूटिंग कर रहे थे। मैं उन्हें सेट पर देख रहा था और पास में मेरी मैनेजर पूजा खड़ी थीं उन्हें मैंने कहा कि तुम जाओ और दीपिका से पूछो कि क्या वो मेरी अगली फिल्म में मां को रोल प्ले करना चाहेंगी। पूजा दो सेकेंड में वापस आ गईं और उन्होंने कहा कि दीपिका ने हामी भर दी है। वो कह रही हैं, जब शाहरुख कहें, मैं तैयार हूं। शाहरुख ने बताया कि वो दीपिका के जवाब से सरप्राइज हो गए थे। दीपिका ने प्रूव कर दिया कि वो बड़ी दिल वाली एक्ट्रेस हैं। शाहरुख ने दीपिका के बारे में बात करते हुए आगे ये भी कहा कि, 'दीपिका को हमने पागल बना दिया था। उसने सोचा था कि मैं एक छोटा सा रोल करने आई थी। लेकिन उनके साथ हमने पूरी फिल्म शूट कर ली। इसके बाद शाहरुख ने दीपिका का शुक्रिया भी अदा किया।'
शाहरुख से बहुत प्यार करती हैं दीपिका
वहीं दीपिका ने भी इस रोल से जुड़ने पर अपनी बात कही है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैं प्रोजेक्ट 'के' की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थी। एटली मेरे पास आए और मुझे नरैशन सुनाने लगे थे। कहानी सुनने के एक मिनट में ही मैंने कहा कि अपना टाइम वेस्ट क्यों कर रहे हो। मैं इस रोल के लिए राजी हूं। मेरे लिए लेंथ मायने नहीं रखता है।इसका इंपैक्ट बहुत जरूरी है। दूसरी बात यह भी है कि हर कोई मेरे शाहरुख के प्यार से वाकिफ है, वो जब कहेंगे, मैं वहां रेडी रहूंगी।'
0 टिप्पणियाँ