Indian Railway : वंदे भारत में मिलेगी स्लीपर की सुविधा, Indian Railway जल्द लॉन्च करने जा रहा है नए वर्जन
गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत पर बीते दिन ही हुआ पथराव
देश में जब से वंदे भारत ट्रेन चली है, तब से उस पर पथराव की कई घटनाएं सामने आई हैं। बीते 15 सितंबर को भी गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर सुबह के समय पथराव की घटना सामने आई थी। शुक्रवार सुबह मल्हौर स्टेशन से गुजरते समय इस ट्रेन पर पथराव किया गया था। इस वजह से चेयरकार बोगी सी-4 का शीशा टूट गया था। हालांकि किसी यात्री के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आरपीएफ इस मामले की जांच में जुट गई है।
#WATCH | Indian Railways to launch sleeper version of Vande Bharat Express
— ANI (@ANI) September 16, 2023
B G Mallya, General Manager of Integral Coach Factory says, "We'll be launching the sleeper version of the Vande within this financial year. We'll also be launching the Vande Metro in this financial year.… pic.twitter.com/49q61cScIb
इस हमले के दौरान ट्रेन में मौजूद यात्री घबरा गए और उनके बीच हड़कंप मच गया। खबर है कि आरपीएफ हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी चेक कर रही है। बता दें कि इस ट्रेन को पीएम मोदी ने 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाई थी। तब से लेकर अब तक इस ट्रेन पर 5 बार हमला हुआ है। पहली बार इस ट्रेन पर हमला तब हुआ था, जब बकरी कटने से नाराज स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया था। इस दौरान ट्रेन की चार बोगियों के शीशे टूट गए थे। वंदे भारत पर लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए सरकार को नई योजना बनाने की जरूरत पड़ सकती है।
0 टिप्पणियाँ