Header Ads Widget

Benefits of dates : कैल्शियम और आयरन की कमी को करे दूर, इस तरह से करे खजूर का सेवन

Benefits of dates : कैल्शियम और आयरन की कमी को करे दूर, इस तरह से करे खजूर का सेवन


Benefits of dates : कैल्शियम और आयरन की कमी को करे दूर, इस तरह से करे खजूर का सेवन


कैल्शियम की कमी से आपकी हड्डियां अंदर से कमजोर होकर खोखली हो सकती हैं। ये ऑस्टियोपोरोसिस का कारण बन सकती हैं और फिर आपकी हड्डियों का चूरा बन सकता है। दरअसल, कैल्शियम एक ऐसा खनिज है जिसका क्षरण बहुत जल्दी-जल्दी होता है और इसलिए शरीर में इसकी कमी हो सकती है। ऐसे में आपको अपनी डाइट में उन फूड्स को शामिल करना चाहिए जो कि आपकी खोखली होती हड्डियों में जान भर दे और इन्हें मजबूती दे। ऐसा ही काम खजूर आपके लिए कर सकता है (benefits of dates) हैं। इसके अलावा ये आयरन की कमी वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है, जानते हैं कैसे।


कैल्शियम और आयरन की कमी वाले खाएं सुबह खाली पेट खजूर-Iron to calcium deficiency dates benefits at empty stomach

शरीर में कैल्शियम और आयरन की कमी को दूर करने में खजूर खाना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, खजूर में कैल्शियम और आयरन दोनों की अच्छी मात्रा होती है जो कि हड्डियों को मजबूती देने के साथ बोन डेंसिटी को बेहतर बनाता है। इसके अलावा खजूर सेलेनियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम और जिंक जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये सूक्ष्म पोषक तत्व आपकी हड्डियों की सेहत को बेहतर बनाते हैं और ऑस्टियोपोरोसिस से बचाते हैं। इसके अलावा ये आयरन की कमी को भी दूर करने में भी मददगार हैं जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती और आप एनीमिया से बच पाते हैं। 


सुबह खाली पेट कितने खजूर खाने चाहिए-How many dates to eat in a day

सुबह खाली पेट आपको 4 खजूर खाना है। आपको करना ये है कि खजूर को दूध में रातभर भिगोकर रख दें। फिर खजूर को निकालकर खा लें और दूध को पी जाएं। ऐसा करना पेट में गैस औ कब्ज की समस्या को भी दूर करने में मदद करेगा। दूसरा,तरीका ये है कि आप दूध में खजूर को उबालकर उसी समय खाएं और गर्म दूध पी लें। ये तरीका भी हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद है। 


सुबह खाली पेट खजूर खाने के फायदे-benefits of dates empty stomach

सुबह खाली पेट खजूर खाने के अन्य फायदे भी हैं। जैसे कि ये पेट की समस्याओं वालों के लिए फायदेमंद है। जैसे कब्ज और स्लो मेटाबोलिज्म। इसके अलावा जिन लोगों की मांसपेशियां कमजोर हैं उनके लिए भी खजूर खाना अच्छा है। साथ ही स्टैमिना बूस्ट करने और शरीर की एनर्जी बढ़ाने के लिए भी खजूर का सेवन कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ