OTT Release In September: सितंबर में OTT पर रिलीज होंगी ये वेब सीरीज, एंटरटेनमेंट का डबल डोज
स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी
इस महीने की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' को तुषार हीरानंदानी नमे डायरेक्ट किया है। एक बार फिर हंसल मेहता का जलवा देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज कहानी अब्दुल करीम तेलगी ने जो स्टांप पेपर घोटाला किया था उस पर बेस्ड है। ये सीरीज आप जल्द ही सोनी लिव पर 1 सितंबर को देख सकते हैं।
आई एम ग्रूट 2
हॉलीवुड वेब सीरीज 'आई एम ग्रूट 2' का मार्वल स्टूडियो के फैंस को लंबे समय से था। इसी बीच इस सीरीज को लेकर नई अपडेट सामने आई है।'आई एम ग्रूट 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में बेबी ग्रूट गैलेक्सी घूमते हुए मुसीबत में फंस जाता है, लेकिन उस दौरान भी वो मौज-मस्ती करते हुए नजर आता है।
चूजन लव
'चूजन लव' कोरियन वेब सीरीज को आप हिंदी में देख सकते हैं। इस शो में कॉमेडी और रोमांस के साथ इमोशनल सीन्स भी हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह सीरीज 31 अगस्त को रिलीज होगी।
बंबई मेरी जान
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 'बंबई मेरी जान'रिलीज होगी। ये सीरीज आपको 14 सितंबर को देखने को मिलेगी। सीरीज 10 एपिसोड के साथ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इस वेब सीरीज में के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर लीड रोल में नजर आएंगे। 'बंबई मेरी जान'एक क्राइम ड्रामा सीरीज है।
सेक्स एजुकेशन 4
वेब सीरीज 'सेक्स एजुकेशन 4' ब्रिटिश टीन सेक्स कॉमेडी ड्रामा है। फैन्स बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। अब यह सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'सेक्स एजुकेशन 4' रिलीज होगी। दुनिया भर में इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 7 सितंबर से शुरू होग।
द टाइम कॉल्ड यू
कोरियन ड्रामा 'द टाइम कॉल्ड यू' 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस ड्रामा में Ahn Hyo-seop, Jeon Yeo-been और Kang Hoon लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज के 12 एपिसोड हैं। इसे आप कोरियन भाषा में देख सकते हैं।
हैप्पी एंडिंग
'हैप्पी एंडिंग' 1 सितंबर को नेटफिल्क्स पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में आपको दोस्ती, प्यार और नफरत देखने को मिलने वाला है। ये हॉलीवुड मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है।
द फ्रीलांसर
भव धूलिया के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज'द फ्रीलांसर'1 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में आपको अनुपम खेर और मोहित रैना समेत कई स्टार लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। वेब सीरीज 'द फ्रीलांसर' में गौरी बालाजी, सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस, सारा जेन डियास सहित अन्य कलाकारों ने काम किया है। एक्ट्रेस कश्मीरा परदेशी इस सीरीज में आलिया का रोल प्ले करने वाली है।
द व्हील ऑफ टाइम 2
'द व्हील ऑफ टाइम 2'एक्शन और एडवेंचर से भरपूर इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसका पहला सीजन भी लोगों को बहुत अच्छा लगा था। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन 1 सितंबर को रिलीज होगा। यह सीरीज रॉबर्ट जॉर्डन के नॉवेल पर बेस्ड है।
स्पाइ ऑप्स
नेटफ्लिक्स पर 8 सितंबर को अंग्रेजी भाषा में 'स्पाई ऑप्स' रिलीज होगी। ये सीरीज एमआई 6 से लेकर सीआईए तक के खूफिया ऑफिसर और गुप्त एजेंट्स पर बेस्ड है।
जेन वी
प्राइम वीडियो पर इस बार शानदार कोरियन ड्रामा 'जेन वी' रिलीज होने वाली है। ये वेब सीरीज 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसे आप अंग्रेजी में देख सकते हैं। यह एक धमाकेदार सीरीज है। इसके 29 सितंबर को तीन एपिसोड रिलीज होगे।
0 टिप्पणियाँ