Header Ads Widget

Muzaffarnagar Viral Video: टीचर पर FIR, नरेश टिकैट ने दोनों बच्चों को मिलवाया गले

Muzaffarnagar Viral Video: टीचर पर FIR, नरेश टिकैट ने दोनों बच्चों को मिलवाया गले


Muzaffarnagar Viral Video: टीचर पर FIR, नरेश टिकैट ने दोनों बच्चों को मिलवाया गले


मुज़फ़्फरनगर, उत्तर प्रदेश का एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में एक टीचर अपनी क्लास में एक बच्चे को दूसरे बच्चों को थप्पड़ लगाने को कह रही है. वीडियो इंटरनेट पर फैलने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया. आम जनता से लेकर नेताओं और सेलेब्स तक ने इस घटना पर अपनी राय रखी है. बताया जा रहा है कि छात्र होमवर्क नहीं ले आया था. गौरतलब है कि शिक्षिका छात्र के समुदाय पर टिप्पणी करने लगी.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर तृप्ति त्यागी के क्लास का एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में वो एक छात्र से दूसरे छात्र को थप्पड़ लगाने को कह रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि छात्र ने होमवर्क नहीं किया था इस वजह से दूसरे छात्रों को उसे थप्पड़ मारने को कहा गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्र ने पांच का पहाड़ा नहीं सुना पाया था इस वजह से मैडम ने समुदाय पर टिप्पणी की. और दूसरे छात्रों को इस छात्र को थप्पड़ लगाने को कहा.


शिक्षिका पर FIR

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तृप्ती त्यागी पर शिकायत दर्ज करवाई है. इसके साथ ही बच्चों के काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की गई. वहीं मैडम का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. साथ ही ये भी कहा कि छात्रों का एक-दूसरे को इस तरह पीटना गलत है. टीचर ने ये भी कहा कि वो दिव्यांग हैं और कुर्सी ने नहीं उठ सकती हैं. भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत खुब्बापुर गए. वो स्कूल के बच्चों से मिले. थप्पड़ मारने वाले और पीड़ित बच्चे को गले मिलवाया.   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ