Header Ads Widget

उद्धव ठाकरे ने कहा 'BJP ‘‘आयाराम’ की पार्टी' रह गई हैं | Uddhav Thackeray said 'BJP has become a party of 'Aayaram'

उद्धव ठाकरे ने कहा 'BJP ‘‘आयाराम’ की पार्टी' रह गई हैं | Uddhav Thackeray said 'BJP has become a party of 'Aayaram'


उद्धव ठाकरे ने कहा 'BJP ‘‘आयाराम’ की पार्टी' रह गई हैं | Uddhav Thackeray said 'BJP has become a party of 'Aayaram'


शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तुलना ‘‘अमीबा’’ से करते हुए कहा कि BJP नीत इस गठबंधन का कोई निश्चित आकार नहीं है. विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को ‘‘घमंडिया’’ और ‘‘इंडियन मुजाहिदीन’’ बताने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि NDA को ‘‘घम-NDA’’ (घमंडी NDA) कहा जाना चाहिए. महाराष्ट्र के हिंगोली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव से यह स्पष्ट करने की भी मांग की कि वह ‘INDIA’ गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी (BJP) का.


'BJP‘‘आया राम, गया राम’ की पार्टी'

BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका पूर्व सहयोगी दल ‘‘आया राम, गया राम’’ (दलबदलुओं) की पार्टी है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुझे BJP कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए अनथक काम किया. यह कहा जा रहा था कि यह डबल इंजन सरकार है और अब अजित पवार का तीसरा इंजन भी जुड़ गया है. मुझे आश्चर्य होता है कि और कितने इंजन जोड़े जाएंगे. क्या यह एक मालवाहक ट्रेन है?’’ ठाकरे ने कहा, ‘‘NCP नेता हसन मुशरिफ के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद ऐसा लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय उनके घर का रास्ता ही भूल गया.’’ वह मुशरिफ के खिलाफ ईडी की जांच का जिक्र कर रहे थे. पिछले महीने अजित पवार और मुशरिफ सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के आठ अन्य विधायक महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे. अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.


ठाकरे ने कहा, ‘‘INDIA गठबंधन में राष्ट्रवादी दल हैं जो देश में लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं. लेकिन NDA के अधिकतर दलों में गद्दार और ऐसे लोग हैं जो अन्य दलों को तोड़कर सहयोगी के रूप में BJP के साथ हो गए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान NDA अमीबा की तरह है जिसका कोई निश्चित आकार नहीं होता. INDIA गठबंधन BJP को हराएगा.’’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने बीआरएस प्रमुख राव से यह तय करने को कहा कि वह देश की खातिर लड़ रहे हैं या BJP का समर्थन कर रहे हैं. 


उन्होंने महाराष्ट्र की चुनावी राजनीति में कदम रखने की बीआरएस की चेष्टा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यदि आप देश के साथ हैं तो आप INDIA गठबंधन से जुड़ जाइए या फिर खुलेआम BJP के साथ हाथ मिलाने की घोषणा कीजिए. मतों को मत बांटिए.’’ शिवसेना प्रमुख ने कहा कि बीआरएस को पहले अपना आंगन ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए जो अच्छी स्थिति में नहीं है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ