Header Ads Widget

Natural glow on face : चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए करें इस फूलों का इस्तेमाल

Natural glow on face : चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए करें इस फूलों का इस्तेमाल


Natural glow on face : चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए करें इस फूलों का इस्तेमाल


गर्मी से लेकर मानसून के मौसम तक मोगरे के फूल खूब खिलते हैं। घरों में मोगरे के फूलों का इस्तेमाल पूजा-पाठ से लेकर घर सजाने तक में किया जाता है। मोगरे के फूलों की भीनी खुशबू घर को महका देती है। अगर आपके घर में भी इस समय मोगरे के खूब फूल निकल रहे हैं तो यहां हम आपको मोगरे के फूलों का चेहरे पर निखार और ताजगी के लिए इस्तेमाल का तरीका बताने वाले हैं। 


मोगरे के फूलों का फेस पैक

मोगरे के फूलों का फेस पैक बनाने के लिए आपको मोगरे के फूलों का पाउडर 1 चम्मच चाहिए होगा। इस पाउडर में गुलाबजल की कुछ बूंदें, 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दही मिलाएं। सभी सामग्री को मिलाकर बनाया हुआ पेस्ट चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से साफ करें। आपको ताजगी पहली बार में ही महसूस होने लगेगी।


घर में मोगरे के फूलों का पाउडर बनाया जा सकता है। इसके लिए आप मोगरे के फूलों को 2 से 3 दिनों तक कपड़े पर डालकर अच्छे से सुखा लें और फिर सूखे फूलों का पाउडर बना लें।


मोगरे से बनाएं टोनर

आप घर में मोगरे के फूलों से टोनर भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक पैन में करीब 1 गिलास पानी डालकर गैस पर रखना होगा। जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें 8 से 10 मोगरे के फूल डालें और उबाल आने पर गैस बंद कर दें। जब पानी पूरी तरह से ठंडा हो जाए तब फूलों को छानकर पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। आपका मोगरे के फूलों से बना टोनर तैयार है। इसे आप जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ